पानी के टैंकर में छिपाकर शराब की तस्करी करने वाले एक ड्राइवर और उसके नाबालिग हेल्पर को मोहन गार्डन थाना पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने शराब की 144 बोतलें बरामद की हैं, जिसे वह बहादुरगढ़ से ला रहे थे और दिल्ली में बेचनी थीं।
जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने बताया कि गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को बताया गया था कि ट्रक चालक दिहाड़ी मजदूरों को ट्रक में छिपाकर दिल्ली से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसको लेकर पुलिसकर्मियों को वाहनों की जांच के निर्देश दिए गए थे।
2 मई को नजफगढ़ रोड पर तलाशी अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले पानी के टैंकर को रोका गया था। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने टैंकर की जांच की, जिसमें शराब की बोतलें मिलीं। पुलिस ने ड्राइवर टिकरीकलां निवासी शुभम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके नाबालिग हेल्पर को भी पकड़ लिया।