दिल्ली में 36 स्वास्थ्य कर्मचारी और संक्रमित, अब तक 400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के तीन अस्पतालों में सोमवार को डॉक्टर और नर्स समेत 36 पैरामेडिकल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 500 से अधिक क्वारंटीन हैं।


बताया जा रहा है कि रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में 34 और स्वास्थ्य कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस अस्पताल में अब संक्रमित स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। दिल्ली में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी व मरीज इसी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां के चिकित्सा अधीक्षक भी क्वारंटीन हैं।
उधर, नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल में एक वरिष्ठ डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं। अब तक इस अस्पताल में आठ स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। इनमें तीन डॉक्टर शामिल हैं। सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में भी सोमवार को एक स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित मिला। यहां अब तक 11 स्वास्थ्य कर्मचारियों को संक्रमण हो चुका है।
बीएसएफ मुख्यालय भी सील
सीआरपीएफ के बाद सोमवार को दिल्ली में बीएसएफ का मुख्यालय भी सील हो गया। एक हेड कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एहतियात के तौर पर दो मंजिला इमारत को सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो चुका है। नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीजीओ कांप्लेक्स में स्थित बीएसएफ के अलावा सीआरपीएफ का मुख्यालय भी है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के मुख्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल कोरोना संक्रमित मिला है। पिछले सप्ताह शुक्रवार के बाद से तबियत ठीक न होने के चलते मरीज घर पर था, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद कोविड केंद्र शिफ्ट कर दिया है, जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए है उनकी पहचान कर ली गई है। उनकी कोविड जांच चल रही है।


एसएसबी के जवान भी चपेट में
सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आठ जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 13 एसएसबी जवान कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में इन जवानों को विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात किया गया था।