दस जमाती समेत 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि बाहर से आए हुए लोग अपनी-अपनी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दें, जिससे कि उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके। वहीं, दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज से लौटकर क्षेत्र में आने के बाद दिल्ली और मेरठ के जमातियों की जानकारी छुपाने के आरोप में पुलिस ने १० जमाती और एक स्थानीय निवासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी डिबाई में एक क्वारंटीन सेंटर में हैं। एसआई रामकुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के मरकज से आई हुई जमात के १० सदस्य सिकंदराबाद के मोहल्ला चौधरीवाड़ा में ठहरे हुए थे। निजामुद्दीन मरकज में जमातियों के कोरोना पॉजिटीव मिलने पर चौकी क्षेत्र के सभी मजिस्दों, मरकज को यदि उनके यहां जमाती है तो जानकारी देने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी मरकज में ठहरे जमातियों के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। जानकारी होने पर सभी दस जमातियों व उनके संपर्क में आने वाले एक व्यक्ति को नगर के एक फार्म हाउस में क्वारंटीन किया हुआ था। बाद में सभी जमातियों, व उनके संपर्क में आने वाले अन्य युवक को डिबाई में क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया था। कोट तथ्य छुपाने के आरोप में सभी 10 जमातियों और उनके संपर्क में आने वाले एक स्थानीय निवासी के खिलाफ रविवार को एफआई दर्ज की गई है। सभी फिलहाल डिबाई क्षेत्र में एक क्वारंटीन सेंटर में रखे गए हैं। - दिलीप सिंह, कोतवाली प्रभारी